बरेली: नामांकन में रुकेगा फर्जीवाड़ा, विद्यार्थियों की डिजिटल कुंडली होगी तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

माध्यमिक व बेसिक के सभी स्कूलों का भरा जाएगा यू-डायस, घर बैठे स्कूलों के बारे में जानकारी भी ली जा सकेगी

बरेली, अमृत विचार। अब सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में फर्जी तरीके से बच्चों का नामांकन कराना आसान नहीं होगा। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबद्ध विद्यालयों का यू-डायस डेटा आनलाइन चार चरणों में अपलोड होगा। विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की डिजिटल कुंडली तैयार की जा रही है। अब एक क्लिक करने से विद्यालय व विद्यार्थी के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। जनपद में माध्यमिक के 419 और बेसिक के कुल 2482 विद्यालय हैं।

विद्यालयों में प्रतिवर्ष यू-डायस प्रपत्र ऑफलाइन लिया जाता था। कई विद्यालयों में नामांकन कागजों में ज्यादा होता था, लेकिन धरातल पर नहीं दिखता था। शासन ने फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबद्ध विद्यालयों का डाटा यू-डायस पर आनलाइन चार चरणों में अपलोड करने के निर्देश जारी किए हैं। हर विद्यार्थी का आनलाइन विवरण भरा जाना अनिवार्य कर दिया गया है। 

यू-डायस के तहत डेटा चार चरणों में भरा जाएगा। पहले चरण में स्कूलों से संबंधित विवरण अपलोड होगा। दूसरे चरण में भौतिक सुविधाओं के आंकड़े भरे जाएंगे। तीसरे चरण में शिक्षक व कर्मियों को विस्तृत डिटेल भरी जाएगी। चौथे चरण में विद्यार्थियों का विधिवत विवरण भरा जाएगा। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि स्कूलों को तत्काल वेबसाइट बनवाकर पूरा ब्योरा दर्ज करने को कहा गया है। इसमें अगले शैक्षणिक कैलेंडर को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इससे आने वाले दिनों में ऑनलाइन पढ़ाई भी आसान होगी। साथ ही विद्यार्थी घर बैठे स्कूलों के बारे में जानकारी ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: फिर मिले देवरनियां में गोवंशीय पशु के अवशेष, मचा हडकंप 

संबंधित समाचार