‘Digital Shagun’ शादी समारोह में आए लोगों ने दिए Online शगुन, VIDEO वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। भारत में डिजिटल पेमेंट (Digital Pyment) को बढ़ावा दिया जा रहा है और लोग भी अब डिजिटल पेमेंट के जरिये सहजता से लेन-देन कर रहे हैं। भारतीय संस्कृति में किसी शुभ कार्यक्रम में शगुन देने की परंपरा है। अब यह शगुन देने की परंपरा डिजिटल पेमेंट जरिए भी लोग दे रहे है।  

डिजिटल पेमेंट के शुरू होने के बाद से अधिकतर लोग जेब में नोटों की गड्डी रखकर चलना बंद कर दिया है।  हर हाथ मोबाइल है और तकनीक तो है ही इसलिए स्कैन करिए हो गया पेमेंट और चलते बनिए। जिंदगी सुगम है।

अब एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर यूपी के  बस्ती से वायरल हो रहा है। जहां शादी समारोह में शगुन देने का माध्यम डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था की गई थी। शादी में आये लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट कर शगुन दिए। इस दौरान परिजनों ने बताया कि इससे पेपरलेस और वर्कलोड कम हो गया।

यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़: बीएसएफ के जवान की राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

संबंधित समाचार