Video : मंकर संक्रांति के अवसर पर आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री ने अंबाती रामबाबू ने किया फिल्मी स्टाइल में डांस
गुंटूर (आंध्र प्रदेश)। राज्य भर में भोगी उत्सव भव्यता के साथ चल रहा है. भोर से पहले ही लोगों ने अलाव, रंगवल्लू, हरिदासु कीर्तन और गंगिरेडु विन्यास के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया।
मंकर संक्रांति के अवसर आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री ने अम्बाती रामबाबू ने किया फिल्मी स्टाइल में डांस#AndhraPradesh #MakarSankranti pic.twitter.com/yU18MH57DQ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 14, 2023
अभी.. स्थानीय विधायक और एपी जल संसाधन मंत्री अंबाती रामबाबू ने जिले के सत्तेनपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। उनके नेतृत्व में होलिका दहन किया गया। फिर उसने कदम उठाया और आदिवासियों के साथ खेलों में भाग लिया। समारोह का विशेष आकर्षण होने के नाते मंत्री अंबाती ने वहां लोगों का हौसला बढ़ाया।
ये भी पढ़ें : कोहरे की चादर में लिपटा केरल का मुन्नार घूमने के शौकीनों को लुभा रहा
