मेरठ: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सर्राफा व्यापारी को बनाया निशाना, लाखों की ठगी कर हुआ फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। किठौर थाना क्षेत्र में शनिवार को कार सवार बदमाशों ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर एक कार सवार सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर रोकी कार
मूल रूप से बहरोडा व वर्तमान में मोदीनगर निवासी सुधीर वर्मा पुत्र प्रेमचंद वर्मा अपनी कार से अपने पुत्र नमन वर्मा व रिश्ते की ताई राजबाला के साथ अपने गांव में बहरोड़ा जा रहा था। किठौर थाना क्षेत्र में गढ़ मार्ग से बहरोडा मोड़ पर कुछ ही दूरी पर पहुंचने पर कार सवार दो बदमाशों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उनकी कार को रोक लिया। कार सवार ने अधिकारी बनकर मामले की जांच शुरू की और सामान कब्जे में ले लिया।

सामान लेकर फरार, ठगी का हुआ अहसास
अधिकारियों ने जांच के नाम पर  एक डायरी में नाम पता नोटकर कर कार में रख लिया। साथ ही 30 से 35 ग्राम सोना व 600 ग्राम चांदी दो हजार की नकदी, मोबाइल अपनी गाड़ी में रख लिया। साथ ही अपने साथ चलने को कहा। कुछ दूर पहुंचने के बाद बदमाश उन्हें छोड़कर वहां से भाग निकले। जिस पर विनीत को ठगी का अहसास हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशने में जुट गई है। सीओ किठौर रूपाली राय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। बदमाशों की पकड़ के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है। जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मेरठ: 15 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, लूट के मामले में था फरार

संबंधित समाचार