बरेली: अब सप्ताह में छह दिन होगा टीकाकरण, अधिकारियों ने लिया निर्णय
जिला महिला अस्पताल और सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर छह दिन लगेगा टीका
बरेली, अमृत विचार। गर्भवती और बच्चों के टीकाकरण में बरेली पिछड़ा हुआ है। ऐसे में टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए बदलाव किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक अब 15 जनवरी से जिला महिला में रविवार से शनिवार तक प्रतिदिन और सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार से रविवार तक (सिर्फ सोमवार को छोड़ कर) टीकाकरण किया जाएगा। जिसकी शुरुआत रविवार से की जाएगी। इसमें सभी गर्भवती और पांच वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाएगा। पूर्व की व्यवस्था में सप्ताह में सिर्फ दो दिन बुद्ध और शनिवार को ही नियमित टीकाकरण किया जाता था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलवीर सिंह ने बताया गया कि शहरी क्षेत्र में टीकाकरण पिछड़ा हुआ है। इसे बढ़ाने के लिए 15 जनवरी से छह दिन रोज टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है। महिला अस्पताल की एमसीएच विंग में रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक गर्भवती महिलाओं और बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाएगा। ऐसे ही शहर की 21 अर्बन यूपीएचसी पर सप्ताह में छह दिन गर्भवतियों और बच्चों को टीका लगाया जाएगा।
यहां छह दिन होंगे नियमित टीकाकरण
यूपीएचसी सुभाष नगर, सिविल लाइन्स, मढ़ीनाथ, स्वलेनगर, घेर जाफर खां, पीरबहोड़ा, हारूनगला, गंगापुरम, इज्जतनगर, मौलानगर, बानखाना, बाकरगंज, सीबीगंज, पुराना शहर, हजियापुर, नदोसी, जगतपुर, जाटवपुरा, फरीदपुर यूपीएचसी, बहेड़ी यूपीएचसी, आंवला यूपीएचसी।
ये भी पढ़ें- बरेली: हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल होने पर जताई खुशी
