बरेली: हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल होने पर जताई खुशी
बरेली, अमृत विचार। हिमाचल में सरकार की ओर से कर्मचारी और शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल किए जाने पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच बरेली के पदाधिकारियों ने खुशी जताई। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री डा. निर्भय सिंह ने बताया कि देश के पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है।
मंडल अध्यक्ष जगदीश गंगवार ने कहा कि देश के अन्य राज्यों को भी कर्मचारियों एवं शिक्षकों के हित में निर्णय लेकर पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए। मंडलीय संगठन मंत्री भूप सिंह, जिला संयोजक डा. मनीष कुमार, महामंत्री रूप किशोर, जिला उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, नीतू वर्मा, सनोज गंगवार, जिला संरक्षक राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: एक माह बाद शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, तैयारियों में जुटे छात्र
