Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर संगम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लगा रहे आस्था की डुबकी

Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर संगम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लगा रहे आस्था की डुबकी

प्रयागराज। माघ मेले में पड़ने वाले दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति के मौके पर दूसरे दिन भी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं संगम की त्रिवेणी में स्नान कर दान पुण्य कर रहे हैं।

इस बार मकर संक्रांति का पर्व मुहूर्त के चलते 2 दिन तक मनाया जा रहा है, लेकिन ज्योतिषाचार्य के मुताबिक मकर संक्रांति का पुण्य काल आज ही प्राप्त हो रहा है। इसलिए लगातार दूसरे दिन भी मकर संक्रांति का संगम तट पर बनाए गए 15 स्नान घाटों पर स्नान जारी है।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
मकर संक्रांति पर श्रद्धालु स्नान, दान और पूजा-पाठ करते हैं. जिससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और नकारात्मकता खत्म होती है. इस दिन जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र, अन्न और कपड़े दान करते हैं। माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा से लेकर सफाई व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। पूरे मेले पर 200 सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से नजर रखी जा रही है. मेले से जुड़े आला अधिकारी भी लगातार मेले में भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-मकर संक्रांति : 7.5 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में लगाई आस्था की डुबकी

 

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिश्वत लेने के आरोपी राजस्व निरीक्षक के मामले में सरकार से मांगा जवाब, जानिए क्या कहा?
Banda: मुख्तार अंसारी की फिर से बिगड़ी तबीयत; इलाज के लिए ले जाया गया मेडिकल कॉलेज
बहराइच: झाड़ियों में बैठा मिला तेंदुआ, सहमी डब्ल्यूटीआई टीम
बरेली: टोडरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 4 ट्रेनें निरस्त, 7 की गईं रिशेड्यूल
लखनऊ: युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे युवती पर बनाया कोर्ट मैरिज का दबाव, पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार...
पीलीभीत: अब जांच के लिए नहीं होगा भटकना, मेडिकल कॉलेज को मिली दो नई मशीनें...जानिए कौन-कौन सी हो सकेंगी जांच