अयोध्या: महानगर अध्यक्ष ने किया टीकाकरण का शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण पखवाड़े के साथ साथ शहरी क्षेत्रों में भी सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। रविवार को इसका शुभारंभ भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अबू सराय पर बच्चों के टीकाकरण से किया।

अभिषेक मिश्रा ने सभी से अपील की जिनके बच्चों की उम्र 5 वर्ष तक की है। अपने बच्चों को सभी अनिवार्य वैक्सीन जरूर लगवा लें। टीकाकरण न केवल बच्चों को वैक्सीन ना लगवाने से होने वाली बीमारियों से बचाव करेगा बल्कि पूरे परिवार को भी स्वस्थ्य और सुरक्षित रखेगा।

शहरी क्षेत्र में टीकाकरण अभियान के अवसर पर अर्बन नोडल डा वेद प्रकाश त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद स्तरीय चिकित्सालयों में ओपीडी समय में रविवार से शनिवार तक सप्ताह के सातों दिन टीकाकरण चलेगा और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सप्ताह के 6 दिन मंगलवार से रविवार तक टीकाकरण चलेगा। यूपीएचसी के चिकित्साधिकारी डा सूरज, अर्बन समन्वयक सुशील कुमार सहित एएनएम, स्टॉफ नर्स,फार्मासिस्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर संगम में 12 बजे तक 12 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

संबंधित समाचार