मथुरा: वृंदावन की पौराणिकता को ध्यान में रखकर ही होगा कॉरिडोर का निर्माण- हेमा मालिनी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कॉरीडोर के चौथे दिन व्यापारियों 36 घंटे बाजार बंद रखने का किया ऐलान

मथुरा, अमृत विचार। श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में चौथे दिन गोस्वामी समाज की महिलाओं ने मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इधर, व्यापारियों ने 36 घंटे के बाजार बंद का एलान करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।  

रविवार को चौथे दिन मंदिर के सेवायत गोस्वामी समाज की महिलाएं अपना आक्रोश जताने सामने आई। मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए सरकार को जमकर कोसा। बुजुर्ग महिलाओं ने अपना दर्द जाहिर करते हुए सरकार से इस फैसले को वापस लेने की अपील भी की। इसी क्रम में व्यापारी वर्ग ने अगले 36 घंटे तक बाजार बंद रखने का एलान किया है। जिसके तहत दोपहर एक बजे से मंदिर के आसपास का बाजार बंद कर दिया गया। पहले दिन बाजार बंदी का असर पूर्व तरह सफल नजर आया।

दूसरी ओर मथुरा की सांसद सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी कोरीडोर पर अपनी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा कि ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर का निर्माण वृंदावन  की पौराणिकता को ध्यान में रखकर ही होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्थानीय लोगों और संतो के सुझाव के अनुरूप ही प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को किसी भी तरीके से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। प्रशासन लगातार स्थानीय लोगों से संपर्क कर रहा है। 

ये भी पढ़ें- मथुरा: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में ढोलक मजीरा बजा कर किया विरोध

संबंधित समाचार