किच्छा: हादसों की एसडीएम करेंगे मजिस्ट्रियल जांच

किच्छा: हादसों की एसडीएम करेंगे मजिस्ट्रियल जांच

किच्छा, अमृत विचार। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने किच्छा क्षेत्र में हुई तीन घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच के लिए किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को आदेश दिए हैं। 16 नवंबर को किच्छा कोतवाली अंतर्गत आनंदपुर मोड़ पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07 पीए 4313 के वाहन चालक द्वारा बस को लापरवाही एवं तेज गति से चलाने के कारण 30 वर्षीय प्रीतम सिंह कोली नामक युवक की मौत हो गई थी।

21 नवंबर को कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में टेंपो संख्या यूके 06 टीए 6641 के चालक द्वारा लापरवाही से वाहन को चलाने के कारण आदित्य प्रताप नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।

तीसरी  घटना, विगत 5 नवंबर को पंतनगर क्षेत्र में टेंपो संख्या यूके 06 टीए 6657 के चालक द्वारा वीरपाल नाम के व्यक्ति की बाइक को टक्कर मारने तथा वीरपाल के घायल होने एवं बाइक के क्षतिग्रस्त के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए थे। मजिस्ट्रियल जांच के दौरान 25 जनवरी तक तीनों घटनाओं से जुड़े साक्ष्य एवं पीड़ित पक्ष तथा गवाहों द्वारा अपना पक्ष कार्य दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।\

Read Also: जोशीमठ जैसा श्री वैष्णो देवी, अमरनाथ को भी पर्यावरणीय आपदा का खतरा: महबूबा