Sultanpur News: सुल्तानपुर में चार पशु तस्कर गिरफ्तार, 18 मवेशी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुल्तानपुर। यूपी के सुलतानपुर जिले के कादीपुर इलाके में मवेशियों की तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 मवेशी बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एक सूचना मिलने पर पुलिस ने कादीपुर क्षेत्र में महमूद, आजाद, शाह मोहम्मद और मेराज को सोमवार को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक ट्रक में रखे गए 18 मवेशी बरामद किए। 

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं। सूत्रों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ें:-Sultanpur Incident: एसयूवी की चपेट में आने से छात्र की मौत, एक घायल

संबंधित समाचार