Irfan Solanki News : इरफान की बेनामी संपत्तियों पर प्रशासन की नजरें टेढ़ी, इन जगहों पर फंसा रखी संपत्ति
Irfan Solanki News कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी की बेनामी संपत्तियों पर प्रशासन की नजर।
Irfan Solanki News कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी की बेनामी संपत्तियों पर प्रशासन ने नजरें टेढ़ी कर ली। इरफान सोलंकी ने टेनरी और प्रापर्टी डीलिंग में करोड़ों की संपत्तियां फंसा रखी।
कानपुर, अमृत विचार। Irfan Solanki News सपा विधायक इरफान सोलंकी की बेनामी संपत्तियों पर प्रशासन की नजरें टेढ़ी हैं। पुलिस टीमें लगातार कड़ा शिकंजा कसने के लिए जमीनों को चिन्हित कर रही हैं। अब तक शहर के मुस्लिम इलाकों में कई करोड़ की संपत्ति चिन्हित की जा चुकी हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इरफान की कानपुर, मुम्बई, लखनऊ, नोएडा, राजस्थान, अजमेर व जयपुर में कई बेनामी संपत्तियां हैं। जिन पर जांच की जा रही है। गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद पुलिस संपत्तियों को जब्त कर सकती है। लखनऊ में मकान और मुम्बई व नोएडा में फ्लैट व जमीन होने की जानकारी मिली है।
प्रदेश से बाहर स्थित संपत्तियों को लेकर विधिक राय ली जा रही। अगर संपत्तियां अनुमान से ज्यादा मिलीं तो इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय को भी जांच में शामिल किया जा सकता है। मालूम हो कि डिफेंस कालोनी के प्लाट पर आगजनी और फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने के मामले में विधायक महराजगंज जेल में बंद हैं। उन्होंने दो दिसंबर को पुलिस कमिश्नर आवास में अपने भाई रिजवान सोलंकी के साथ सरेंडर किया था।
सह आरोपियों की भी संपत्तियां जब्त करने की तैयारी
इरफान सोलंकी के साथ गैंगस्टर के मामले में सह आरोपियों पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। गैंगस्टर के मामले में नामजद विधायक के सह आरोपियों की संपत्तियां जब्त करने की तैयारी है। पुलिस संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही है। विधायक के साथ उनके भाई रिजवान, शौकत अली, इसराइल, शरीफ को भी नामजद किया है। सभी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने जेल में बंद अन्य आरोपियों से पूछताछ की है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद विधायक के बयान लेने के लिए पुलिस महाराजगंज जेल जाएगी।
टेनरी और प्रापर्टी डीलिंग में फंसा रखी करोड़ों की संपत्तियां
सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी के मामले में पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ने उन्होंने अपनी करोड़ों की संपत्तियां टेनरी और प्रापर्टी डीलिंग में फंसा रखी हैं। कुछ माह एक मामले सामने आया था जिसमें इरफान ने जाजमऊ में जबरन एक टेनरी को एक दूसरे टेनरी मालिक को कब्जा करवा दी थी। जिसके बाद भारी बवाल हुआ था। कई लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए थे।
नहीं छिपे हाजी वसी से उनके रिश्ते
बिल्डर हाजी वसी से इरफान सोलंकी के कारोबारी रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं। वसी की कंपनी हमराज कांस्ट्रक्शन में इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी और चाचा मेराज सोलंकी डॉयरेक्टर थे। लेकिन शहर में जुमे की नमाज के दौरान पिछले वर्ष 3 जून को नई सड़क, पेंचबाग, यतीमखाना, बेकनगंज में हुए दंगे में हाजी वसी का नाम आने के बाद उन लोगों ने पद से इस्तीफा दे दिया था। पुलिस ने हाजी वसी को जेल भेज दिया था।
मेडिकल कालेज विवाद की चल रही जांच
28 फरवरी 2014 को सपा विधायक इरफान सोलंकी से मेडिकल कालेज में हुए जमकर विवाद की भी फाइलों की जांच की जा रही है। इस मामले में आलाधिकारियों द्वारा गठित एसआईटी को मामले से जुड़ी अंतिम रिपोर्ट की गहन पड़ताल कर पीड़ित पक्ष से दोबारा वार्ता करने व उस समय के वीडियो आदि को एकत्र करने को कहा गया है। विधायक पर छात्रों के साथ मारपीट करने का आरोप था।
