सुलतानपुर : इनामिया व गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, जेल

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

सुलतानपुर : मंगलवार को गोसाईगंज पुलिस ने हसनपर थाना बंधुआकला से 15 हजार के इनामिया व गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने ले आई। अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बीते 30 सितम्बर को तत्कालीन गोसाईगंज थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियो की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग द्वारा गिरोह बंदी कर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। इस गिरोह द्वारा बीते 24 मई को गोवंशों का वध कर 50 किलोग्राम गोमांस भी बरामद हुआ था। तत्कालीन गोसाईगंज थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह द्वारा गिरोह के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें इरफान पुत्र उस्मान निवासी इटकौली थाना गोसाईगंज को भी अभियुक्त बनाया गया था। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाने पर पुलिस द्वारा उस पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

मंगलवार को टाटिया नगर चौकी इंचार्ज गुलाब चंद पाल, द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज अशोक कुमार गौड़ ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त इरफान पुत्र उस्मान को हसनपर थाना बंधुआ कला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

ये भी पढ़ें : सुल्तानपुर: विधायक के गनर को चाकू से गोदकर लूटी गई कार्बाइन एमपी में बरामद

संबंधित समाचार