संभल: दबंगों ने अपने पैसे मांगने पर घर में घुसकर की मारपीट-फायरिंग, युवक घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

चन्दौसी, अमृत विचार। नगर के कुरैशियान मोहल्ले में मंगलवार रात रुपये के लेनदेन को लेकर एक पक्ष के लोगों ने ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मार पीट की और फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी लोग भाग गए। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। 

कुरैशियान मोहल्ला निवासी शमशाद के छोटे भाई दिलशाद से मोहल्ले के ही आकिब ने 26,000 रुपये उधार ले लिए थे। अपने पैसे मांगने पर आरोपी ठरका देता था। मंगलवार शाम दिलशाद ने आकिब से अपने पैसे मांगे। इस बात को लेकर मंगलवार रात लगभग आठ बजे आकिब अपने साले व अन्य परिजनों को साथ लेकर दिलशाद के घर पहुंच गया। आरोपियों ने गली गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने दिलशाद के भाई व मां को मारा पीटा और तमंचों से फायरिंग कर दी।

छर्रें लगने से दिलशाद के बड़े भाई सलीम हुसैन घायल हो गए।आवाज सुनकर शमशाद व परिजन भी पहुंच गए। इसके बाद आरोपी तमंचों से फायरिंग करते हुए धमकी देकर भाग गए। पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार पुलिस कर्मियों को लेकर पहुंचे। पुलिस टीम ने आरोपी घरों पर दबिश दी, लेकिन सभी आरोपी घरों से फरार मिले।

पीड़ित परिवार ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। बताया कि आरोपी का साला हिस्ट्रीशीटर है। वह हत्या व लूट समेत अन्य मामले में जेल भी जा चुका है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- राजनीति से सन्यास लें उम्रदराज डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क- इकबाल महमूद

संबंधित समाचार