बरेली: बुजुर्ग का डेबिट कार्ड बदलकर निकाले एक लाख, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: बुजुर्ग का डेबिट कार्ड बदलकर निकाले एक लाख, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। एटीएम पर कैश निकालने गए बुजुर्ग का डेबिट कार्ड बदलकर दो युवकों ने 1.05 लाख रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मेसेज आने के बाद धोखाधड़ी का पता चलने के बाद उन्होंने थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: देश के हिंदुओं के प्रति पैदा किया जा रहा भय का माहौल, विश्व हिंदू परिषद ने दिया ज्ञापन

सुभाषनगर इलाके की अनुपम नगर कॉलोनी में रहने वाले रामकेवल शुक्ल के मुताबिक 16 जनवरी को वह बदायूं रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से कैश निकालने गए थे। वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने उन्हें बातों में फंसाकर उनका डेबिट कार्ड बदल लिया। कुछ ही देर उनके खाते से 1.05 लाख रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल पर मेसेज आने के बाद उन्हें इसका पता चला तो वह थाना सुभाषनगर पहुंचे और दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांचकर दोनों युवकों की तलाश कर रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: देश के हिंदुओं के प्रति पैदा किया जा रहा भय का माहौल, विश्व हिंदू परिषद ने दिया ज्ञापन