UK में महंगाई से राहत, लगातार दूसरे महीने मुद्रास्फीति में आई गिरावट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। ब्रिटेन में मुद्रास्फीति लगातार दूसरे महीने घटकर 10.5 फीसदी पर आ गई। इसके साथ ही इस विश्वास को ताकत मिली है कि आम लोगों को रोजमर्रे के खर्च में महंगाई से राहत मिल सकती है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बुधवार को कहा कि उपभोक्ता कीमतें दिसंबर 2022 में 10.5 प्रतिशत बढ़ीं, जो इससे पिछले महीने 10.7 प्रतिशत थी। 

अक्टूबर 2022 में मुद्रास्फीति 41 साल के उच्चतम स्तर 11.1 फीसदी पर पहुंच गई। हालिया गिरावट के बावजूद मुद्रास्फीति अभी भी 1980 के दशक की शुरुआत में देखे गए स्तरों पर है। अन्य प्रमुख औद्योगिक देशों की तुलना में ब्रिटेन में कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले महीने अमेरिका में मुद्रास्फीति घटकर 6.5 फीसदी और यूरो क्षेत्र के 20 देशों में 9.2 फीसदी थी।

ये भी पढ़ें:- Microsoft Lay Off: वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण 11,000 कर्मचारियों की छटंनी करेगा माइक्रोसॉफ्ट

संबंधित समाचार