बरेली :परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सतर्क, प्रश्नपत्र की अलमारी खुलते ही DIOS को मिलेगा मैसेज

बरेली :परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सतर्क, प्रश्नपत्र की अलमारी खुलते ही DIOS को मिलेगा मैसेज

 बरेली, अमृत विचार। आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रो में स्ट्रांग रूम तैयार करने के साथ निगरानी व्यवस्था भी सुदृढ़ किया जा रहा है। इस बार शासन के निर्देश पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर बहुत खास बंदोबस्त किया जा रहा है। जिससे किसी भी दशा में प्रश्नपत्र रखी जाने वाली आलमारी को एक बार से ज्यादा नही खोला जा सकेगा। इस व्यवस्था को कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है।

स्ट्रांग रूम की अलमारी खोलने पर पहुंच जाएगा मैसेज
डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए अलमारियां रखी जाएंगी। इस आलमारी में एक खास तरह का लॉक लगवाया जाएगा। जो इंटरनेट से जुड़ा होगा। अलमारी खोलने पर सीधा कंट्रोल रूम, राज्य मुख्यालय और डीआईओएस को मैसेज प्राप्त होगा। मैसेज में अलमारी खोलने का समय, लोकेशन आदि कई अन्य सूचनाएं भी मिल जाएंगी। बताया कि इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी 24 घंटे सुचारू रहेंगे ।

यह भी पढ़ें- रेली: बॉयलर पार्ट्स चोरी प्रकरण में पांच गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला