बरेली: बहाली के आश्वासन पर संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार समाप्त
बरेली, अमृत विचार। मंडल के बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार और विरोध प्रदर्शन आगे बिजली विभाग के अधिकारियों को झुकना पड़ गया। अवर अभियंता से विवाद के बाद काम से निकाले गए चार संविदा कर्मचारियों में से तीन को वापस काम पर रखने और ईपीएफ समेत अन्य मांगे पूरी करने का आश्वासन मिलने के बाद संविदा कर्मचारियों ने अपना कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया। आज से मंडलभर के संविदा कर्मचारी काम पर लौट आएंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: शोहदे ने बीच सड़क पर युवती का पकड़ा हाथ, रिपोर्ट दर्ज
ओरियन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से आउटसोर्सिंग बिजली संविदा कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण न देने, घायल कर्मचारियों का उपचार न कराने और ईपीएफ की धनराशि कर्मचारियों के खाते में न जमा कराने का आरोप लगाकर मंडल भर के बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर मंगलवार को सर्किट हाउस के सामने मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया।
मुख्य अभियंता ने संविदा कर्मचारियों के संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन मंगलवार देर शाम तक कोई हल नहीं निकला। बुधवार को भी संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन मुख्य अभियंता कार्यालय पर जारी रखा। जिसके बाद मुख्य अभियंता की मौजूदगी में फिर से वार्ता शुरू की गई।
जिसमें तय किया गया अवर अभियंता जितेंद्र केसरवानी नीरज पवार के साथ विवाद के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष सहित चारों लोगों की संविदा को बहाल करने की मांग भी की गई। जिसमें से तीन कर्मचारियों को बहाल करने के आश्वासन और अन्य मांगों को पूरा करने की बात पर संविदा कर्मचारियों ने अपना कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया।
अवर अभियंता संघ फिर खोल सकता है मोर्चा
अधिकािरियों और संविदा कर्मचारियों के पदाधिकारियों के बीच वार्ता पर अवर अभियंता संघ नजर बनाए हुए था। बताया जा रहा है कि संविदा कर्मचारियों की बहाली के आश्वासन के खिलाफ अब अवर अभियंता संघ के पदाधिकारी मोर्चा खोल सकते है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले को लेकर आज एक अवर अभियंता संघ बैठक करेगा।
वार्ता के बाद तीन संविदा कर्मचारियों की बहाली का आश्वासन और अन्य मांगों को पूरा करने के लिए कंपनी को पत्र लिखा जाएगा। जिसके बाद संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया है---विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता।
यह भी पढ़ें- बरेली :परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सतर्क, प्रश्नपत्र की अलमारी खुलते ही DIOS को मिलेगा मैसेज
