मुरादाबाद : खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने पर जीएम का घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पाइपलाइन बिछाकर खोदी गई सड़कें जस की तस छोड़ दीं, शीघ्र मरम्मत के आश्वासन पर शांत हुए गांव वाले

ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद, अमृत विचार। गांव गोपीवाला के ग्रामीणों ने पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई गांव की सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर जल निगम निर्माण एजेंसी के जीएम का घेराव किया। जीएम ने कंपनी के ठेकेदार को तीन दिन के अंदर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत गोपीवाला में ओवरहैड टैंक के निर्माण और पाइपलाइन के बिछाने का काम चल रहा है। लेकिन, छह माह बाद भी पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत न होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मरम्मत न होने से उन्हें परेशानी हो रही है और जरूरी काम भी प्रभावित हो रहे हैं। 

गुरुवार को ग्रामीणों ने कार्य का निरीक्षण करने के पहुंचे जल निगम की निर्माण एजेन्सी एलसी के जीएम विनीत शर्मा का घेराव किया। रोष व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जो टंकी वन रही है उसको लेकर गांव की सारी सड़के खोद डाली हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को निकलने मे परेशानी हो रही है। गांव के लोगों ने सड़क ठीक कराने की मांग की है। 

ग्राम प्रधान के पति जाकिर हुसैन ने भी जीएम से मिलकर सड़क को ठीक कराने को कहा। इस पर जीएम ने कंपनी के ठेकेदार धर्मपाल को फोन पर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तीन दिन के भीतर कराने के निर्देश दिए। दिनेश सिह, भूरा सिह, समुन अहमद, केन्द्रपाल सिह, जबर सिह, राकेश सिह आदि ने टंकी का कनेक्शन घरों में करने और सड़क ठीक कराने की मांग की।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सावधान! फास्ट फूड बना रहा युवाओं को डायबिटीज का शिकार, भोजन में ये करें शामिल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज