बरेली: खराब उपकरणों को कबाड़ में बेचने के मामले में SDO को नोटिस, मांगा जवाब

बरेली: खराब उपकरणों को कबाड़ में बेचने के मामले में SDO को नोटिस, मांगा जवाब

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर के सबस्टेशन से खराब उपकरण लोहे के भाव में कबाड़ में बेच देने का मामला सामने आने के बाद एसडीओ सवालों के घेरे में आ गए हैं। मामले में अधिशासी अभियंता ने नोटिस जारी कर एसडीएम से जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सड़क किनारे बैठे दो लोगों की ट्रक से कुचलकर मौत, चालक फरार

सुभाषनगर सबस्टेशन से अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से छह क्विंटल से ज्यादा वजन के खराब उपकरणों को कबाड़ में बेच देने के मामले का एक ऑडियो व वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था। इसमें एक वीडियो में एसडीओ गाली देते हुए नजर आ रहे हैं।

गुरुवार को अधिशासी अभियंता आरके पांडे ने एसडीओ सुभाषनगर को नोटिस देकर पूरा मामले में लिखित जवाब मांगा है। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि मामले में अभी तक उन्हें वीडियो या ऑडियो नहीं मिला है। मिलने के बाद मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: दंबगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को पीटा, रिपोर्ट दर्ज