बरेली: दंबगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। किला क्षेत्र में दंबगो ने घर में घुसकर गाली गलौज देते हुए पति पत्नी के साथ मारपीट करके फरार हो गए। पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस से इसकी शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। स्वालेनगर मोहल्ला निवासी वली ने बताया कि 8 जनवरी को करीब 11 बजे जब वह अपने घर में पत्नी के साथ खाना खा रहा था।
उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आए, जब तक वह कुछ समझ पाता की दोनों ने उसको व पत्नी को गाली गलौज देकर पीटने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटने पर वह दोनों वहां से फरार हो गए। मारपीट से शरीर में दोनाें के काफी चोटें आईं। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सड़क किनारे बैठे दो लोगों की ट्रक से कुचलकर मौत, चालक फरार
