सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ में किया पूजन, गाजीपुर में करेंगे जनसभा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे पर हैं। आज सुबह सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन किया। थोड़ी ही देर में सीएम योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गाजीपुर रवाना होंगे। जहां वो एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।      

दरअसल, जेपी नड्डा का कार्यकाल राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर एक साल जैसे ही बढ़ा वो सबसे पहले यूपी ही आए हैं। उसमें भी उन्होंने पूर्वांचल को चुना है। दिल्ली में पार्टी की जो राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई उसमें यूपी को लेकर नई रणनीति तैयार की गई है और जेपी नड्डा का यह दौरा उसी रणनीति का हिस्सा है। जेपी नड्डा सबसे पहले वाराणसी पहुंचे जो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। इसके बाद जेपी नड्डा बीजेपी का जो एजेंडा है उसे आगे बढ़ाएंगे और आज सीएम योगी के साथ गाजीपुर में जनसभा करेंगे। दोपहर में आईटीआई मैदान गाजीपुर में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। 

ये भी पढ़ें - UP : दुष्कर्म मामले में BJP विधायक रामदुलार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी  

संबंधित समाचार