बरेली : फरीदा बेगम की हत्या का खुलासा ना होने पर IMC ने जाहिर की चिंता, दिया 2 दिन का अल्टीमेटम 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बीते मंगलवार को कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप के पास स्थित मकान में इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान की साली की हत्या के चार दिन होने के बाद भी खुलासा न होने पर शुक्रवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के घर पर मीटिंग हुई। 

मौलाना तौकीर रजा खान ने फरीदा बेगम की हत्या का अभी तक खुलासा न होने पर चिंता जाहिर की। मौलाना ने कहा कि हमें उम्मीद है कि फरीदा बेगम की हत्या की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी दो दिन में इस हत्या का खुलासा कर देंगे। अगर दो दिन में खुलासा नहीं होता, तो दो दिन बाद दिल्ली और झारखंड के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बरेली वापसी पर उच्च अधिकारियों से मिलकर इस संबंध में बात करेंगे। 

मीटिंग में डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी,अफजाल बेग,मुफ्ती एहसानुल हक चतुर्वेदी,जावेद खान,मुदस्सर मिर्जा, सलीम ख़ान, रूकसार रज़ा, साजिद सकलेनी, तकदीरुल हसन, रिजवान अंसारी, मौलाना जीशानसहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली : शहर के बड़े BJP नेता समेत अन्य पर महिला ने लगाया गैंगरेप का आरोप

संबंधित समाचार