अयोध्या : पांच शिक्षकों समेत तीन शिक्षामित्रों का वेतन रोका

एडी बेसिक ने मया व सोहावल के परिषदीय विद्यालयों में किया था औचक निरीक्षण

अयोध्या : पांच शिक्षकों समेत तीन शिक्षामित्रों का वेतन रोका

अमृत विचार, अयोध्या। विद्यालय में अनुपस्थित पाये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मया बाजार व सोहावल के पांच शिक्षकों का वेतन और तीन शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय रोक दिया है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर उनसे स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया है। स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय नियमों के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अयोध्या मण्डल रामसागर पति त्रिपाठी की ओर से बीते 17 जनवरी को खण्ड शिक्षा अधिकारी मया बाजार राजेश कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहावल यज्ञ नारायण वर्मा की ओर से प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था।

निरीक्षण के दौरान मया बाजार के प्राथमिक विद्यालय पौसरा की शिक्षामित्र शान्ती देवी, कम्पोजिट विद्यालय सराय सागर के सहायक अध्यापक रवीन्द्र कुमार प्रजापति, कम्पोजिट विद्यालय गंगापुर  के सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार पाण्डेय, कम्पोजिट विद्यालय सराय सागर के सहायक अध्यापक सर्वेश तिवारी, प्राथमिक विद्यालय बेरा की शिक्षामित्र गीता देवी 17 जनवरी को अनुपस्थित पाये गये।

इसके अलावा सोहावल शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय बनपुकरा के सहायक अध्यापक मुलायम सिंह यादव व शिक्षामित्र राघवेन्द्र अनुपस्थित थे। इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ इनसे एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। 

प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण में मिले अनुपस्थित, वेतन व मानदेय रोका

बीएसए ने बताया कि 19 जनवरी को प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय बालाघाट मवई के प्रधानाध्यापक महमूद अहमद, कम्पोजिट विद्यालय टकसरा मिल्कीपुर की सहायक अध्यापिका रेखा विद्यार्थी, प्राथमिक विद्यालय करेरू सोहावल की बिंदा जायसवाल शिक्षा मित्र तथा प्राथमिक विद्यालय करेरू सोहावल की सहायक अध्यापिका मधुरिका सिंह अनुपस्थित पायी गयीं।

इनका एक दिन का वेतन व मानदेय रोका गया है। वहीं 18 जनवरी को प्रेरणा पोर्टल पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मया व तारून के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय भुजभरिया मया बाजार के सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह, शिक्षामित्र राम कुमार वर्मा व प्राथमिक विद्यालय केलालाल खां की सहायक अध्यापिका उर्मिला सिंह को अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : एसएसपी ने लिया गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों का जायजा