Uttarakhand News: परीक्षाओं की प्रणाली को मजबूत बनाने में जुटा UKSSSC, पूर्ण पारदर्शिता के साथ होंगी आगामी परीक्षाएं 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। स्नातक स्तरीय पेपर लीक प्रकरण के बाद चर्चा में बना उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नए अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अगुवाई में मजबूत परीक्षा प्रणाली बनाने में जुटा हुआ है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि परीक्षा से जुड़े हर पहलुओं को बारीकी से देखा जा रहा है। ताकि भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने न आये। 

अप्रैल से नई भर्तियां भी मिलने की उम्मीद

सबसे बड़ी बात ये है कि यूकेएसएसएससी को जल्द ही रद्द हुई भर्तियों की परीक्षाएं दोबारा करानी हैं। इसके अलावा अप्रैल से नई भर्तियां भी मिलने की उम्मीद है। आयोग के अध्यक्ष मर्तोलिया की ओर से इंटरनल एसओपी जारी की जा चुकी है। अब परीक्षा प्रणाली को मजबूत बनाया जा रहा है। 

पूर्ण पारदर्शिता के साथ होंगी परीक्षाएं 


आयोग का मानना है कि इस बार जो भी परीक्षाएं कराई जाएंगी, वह पूर्ण पारदर्शिता के साथा होंगी। आयोग के अध्यक्ष मर्तोलिया ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पटरी पर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि परीक्षा में जिम्मेदार हर अधिकारी को जांख परखकर ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। 

संबंधित समाचार