Mahoba News: थाने के सामने युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जानें मामला

Mahoba News: थाने के सामने युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जानें मामला

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में आज श्रीनगर पुलिस थाना के गेट पर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस उप अधीक्षक राम प्रवेश राय ने बताया कि बिलखी गांव के निवासी युवक दिनेश राजपूत(36) के जहरीली दवा पी लेने की जानकारी होने पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन उसकी रास्ते मे मौत हो गई। चिकित्सकों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।

दिनेश के आत्महत्या कर लेने का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोष्ट मार्टम के लिए भेजा है और अपनी जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि दिनेश राजपूत के आत्महत्या के पीछे वजह पति-पत्नी के मध्य विवाद बताया जा रहा है। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था।

सुबह उसकी पुत्री वर्षा द्वारा डायल 112 में पिता की शिकायत की गई थी कि वह घर मे अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। इस पर पुलिस गांव पहुंची थी और दिनेश की बजाय उसकी पत्नी आशा व पुत्री को अपने साथ कोतवाली ले आई थी। बताया गया है कि इसके कुछ देर बाद दिनेश पुलिस थाने पहुंचा तथा गेट में प्रवेश करने से पहले उसने जहरीली दवा पी ली।

यह भी पढ़ें:-संत कबीर नगर: खेत में गई युवती को अकेला पाकर युवक ने किया दुष्‍कर्म

ताजा समाचार

रामपुर : गृह कलह के चलते पति ने पत्नी का गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी फरार
अयोध्या: ... तो इस तरह चल रहा था एटीएम कार्ड धारकों से ठगी का खेल, देखें Video
लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज, मस्जिदों के बाहर मुस्तैद रही पुलिस
श्रावस्ती: एसपी ने जिले का भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, फ्लैग मार्च कर जनता में जगाया सुरक्षा का भरोसा
बहराइच: ताइक्वांडो खिलाड़ी नव्या अब साई हॉस्टल लखनऊ में लेंगी प्रशिक्षण, परिजनों में खुशी की लहर
Exclusive: कांग्रेस ने सपा के साथ चुनाव अभियान को दी गति, लेकिन माकपा और भाकपा के साथ मंत्रणा अभी बाकी