Mahoba News: थाने के सामने युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जानें मामला

Mahoba News: थाने के सामने युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जानें मामला

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में आज श्रीनगर पुलिस थाना के गेट पर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस उप अधीक्षक राम प्रवेश राय ने बताया कि बिलखी गांव के निवासी युवक दिनेश राजपूत(36) के जहरीली दवा पी लेने की जानकारी होने पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन उसकी रास्ते मे मौत हो गई। चिकित्सकों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।

दिनेश के आत्महत्या कर लेने का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोष्ट मार्टम के लिए भेजा है और अपनी जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि दिनेश राजपूत के आत्महत्या के पीछे वजह पति-पत्नी के मध्य विवाद बताया जा रहा है। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था।

सुबह उसकी पुत्री वर्षा द्वारा डायल 112 में पिता की शिकायत की गई थी कि वह घर मे अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। इस पर पुलिस गांव पहुंची थी और दिनेश की बजाय उसकी पत्नी आशा व पुत्री को अपने साथ कोतवाली ले आई थी। बताया गया है कि इसके कुछ देर बाद दिनेश पुलिस थाने पहुंचा तथा गेट में प्रवेश करने से पहले उसने जहरीली दवा पी ली।

यह भी पढ़ें:-संत कबीर नगर: खेत में गई युवती को अकेला पाकर युवक ने किया दुष्‍कर्म

Post Comment

Comment List