बड़ी खबर: आगरा में बदमाशों ने बीच बाजार की ताबड़तोड़ Firing, 5 घायल, दुकानें बंद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। आगरा से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ के लोहामंडी में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं ,जिससे पांच लोग घायल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार दो बाइक सवार लूट के इरादे से एक सर्राफा कारोबारी की दुकान पर पहुंचे और असलहे की दम पर सोने की चेन लूट ली। व्यापारियों ने जब बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की चपेट में आने से 5 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। 

सूत्रों के अनुसार मौके पर व्यापारियों में भारी रोष है और उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। यहाँ मौके पर पुलिस कमिश्नर समेत भारी पुलिस बल मौजूद है। पुलिस का कहना है कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम बनाई गयी है। सीसीटीवी और व्यापारियों की मदद से पुलिस बदमाशों का हुलिया पता लगाने का काम कर रही है।    

ये भी पढ़ें -कौशांबी में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

संबंधित समाचार