बहराइच: आरओ की परीक्षा में आदर्श को मिला प्रदेश में मिला नवां स्थान, बधाई देने वालों का लगा तांता

बहराइच: आरओ की परीक्षा में आदर्श को मिला प्रदेश में मिला नवां स्थान, बधाई देने वालों का लगा तांता

अमृत विचार, विशेश्वरगंज, बहराइच। जिले के बस स्टॉप विशेश्वरगंज निवासी आदर्श पाठक ने उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस द्वारा आयोजित आरओ परीक्षा में सफलता पाई है। आयोग द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में आदर्श पाठक प्रदेश में नवां स्थान मिला है। इसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोग घर पहुंचे। सभी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।

विशेश्वरगंज बस स्टॉप निवासी कुंवर बहादुर पाठक व मां कुसुम लता पाठक के पुत्र आदर्श पाठक का यूपीपीएससी द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में नाम आया है। उन्होंने प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त किया है। दो दिन पूर्व परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर क्षेत्र के तमाम लोग घर पहुंचे। शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है।

Image Amrit Vichar(35) 

सभी ने दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। आदर्श पाठक ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा मोक्षद्वार इंटर कॉलेज और इण्टर की पढ़ाई सैनिक इंटर कॉलेज बहराइच से की। इसके बाद ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से किया था। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी लखनऊ से की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरुजनों और मित्रों को दिया है। 

बढ़ाई देने वालों में ग्राम प्रधान कांधभारी पवन कुमार पाठक, पूर्व प्रमुख सच्चिदानंद पाठक, मंडल अध्यक्ष राजकुमार शुक्ला, कृष्ण बहादुर पाठक, रामबहादुर पाठक शशि भूषण पाठक, आकाश पाठक, अनुज पाठक सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: Supreme Court ने प्रमुख सचिव गृह, आईजी, एसपी और कोतवाल को किया तलब, महिला की याचिका पर जारी की नोटिस, जानें मामला