जो राम को लाये हैं... हम उनको...,  23 जनवरी को हरदोई आ रहे हैं भजन सम्राट कन्हैयालाल मित्तल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे भजन से देश ही नहीं वरन पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त करने वाले भजन सम्राट कन्हैया मित्तल 23 जनवरी को हरदोई में श्री श्याम खाटू जी के भजनों से हरदोई वासियों को भक्तिमय माहौल में भाव विभोर करेंगे सीएसएनपीजी कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की भव्यता के लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं ।

इस संबंध में श्री श्याम खाटू परिवार समिति के अध्यक्ष अनुपम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की एक मंच पर भव्य श्री श्याम खाटू जी महाराज का दरबार सजेगा इसके अलावा अन्य एक मंच पर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल अपने भजनों से हरदोई वासियों को भक्तिमय माहौल में डुबोएंगे। इसके अलावा 22 जनवरी को श्री खाटू श्याम निशान यात्रा शहर में निकाली जाएगी साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन होगा और स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर एक निशुल्क शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें हृदय रोगी बच्चे जिनके हृदय में क्षेत्र होगा उनको चिकित्सकों के द्वारा परामर्श दिया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार उनका निशुल्क ऑपरेशन भी कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें -40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम, बलात्कार के जुर्म में काट रहा है सजा 

संबंधित समाचार