बृजभूषण सिंह को बड़ा झटका, खेल मंत्रालय ने रद्द की नेशनल सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट, नहीं होगी बैठक

बृजभूषण सिंह को बड़ा झटका, खेल मंत्रालय ने रद्द की नेशनल सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट, नहीं होगी बैठक

गोंडा। खेल मंत्रालय ने नंदिनी नगर में शनिवार से शुरू हुई तीन दिवसीय‌ ओपन नेशनल सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट को रद्द कर दिया है। अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा करते हुए खेल मंत्रालय ने चैम्पियनशिप में शामिल सभी खिलाड़ियों की एंट्री फीस भी वापस करने के निर्देश दिए हैं।

Image Amrit Vichar(5)

खेल मंत्रालय के आदेश के बाद रविवार को तीन दिवसीय नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता दूसरे दिन रद्द कर दिया गया। पहले दिन का खेल हुआ था। रविवार को दूसरे दिन का खेल होना था। शनिवार देर शाम मंत्रालय ने प्रतियोगिता और रायल हेरिटेज होटल में होने वाली बैठक को रद्द किया गया है। रविवार को सुबह सभी पहलवान वापस जाने लगे। सामान ट्रक पर लोड किया जा रहा है।

डब्लूएफआई अध्यक्ष व खिलाड़ियों के मध्य हुए विवाद को लेकर बुलाई गई डब्लूएफआई की आवास बैठक पर खेल मंत्रालय ने रोक लगा दी है। यह बैठक आज गोंडा अयोध्या का सीमा पर स्थित रॉयल हेरिटेज होटल में सुबह 11बजे से आयोजित होनी थी। बैठक के लिए देश भर के डब्लूएफआई पदाधिकारी गोंडा पहुंच चुके  थे लेकिन खेल मंत्रालय के इस फैसले को बाद स्थितियां बदल गई हैं।

यह भी पढ़ें:-WFI Controversy: डब्लूएफआई के आम सभा की बैठक रद्द, खेल मंत्रालय ने लगाई रोक, जानें वजह

ताजा समाचार

बदायूं: योगा स्थल तैयार, मरीजों को योगाभ्यास नहीं करा रहा विभाग
सीतापुर: मृत गौवंशो की जांच को लेकर कपसा कलां की गौशाला पहुंचीं CDO, सवाल जवाब पर BDO को लगाई फटकार
CM योगी ने किया BJP मीडिया सेल के War room का उद्घाटन, कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर कही तीखी बात    
Kanpur Crime: लापता युवती का मिला शव...गला घोंटकर हत्या करने की जताई जा रही आशंका, चेहरे पर मिले चोट के निशान
गोंडा: अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत, गोंडा मुख्यालय से वापस लौटते समय हुई घटना
पीलीभीत: गन्ना सर्वे में 114 टीमें जुटीं, 253 कर्मचारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी, 1208 गांवों में गन्ना रकवे का होगा सर्वे