WFI Controversy: डब्लूएफआई के आम सभा की बैठक रद्द, खेल मंत्रालय ने लगाई रोक, जानें वजह

आज नवाबगंज के रायल हेरिटेज होटल में होनी थी बैठक, देर रात खेल मंत्रालय ने डब्लूएफआई के ज्वाइंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को किया था सस्पेंड

WFI Controversy: डब्लूएफआई के आम सभा की बैठक रद्द, खेल मंत्रालय ने लगाई रोक, जानें वजह

कार्यालय संवाददाता, गोंडा, अमृत विचार। डब्लूएफआई (WFI) अध्यक्ष व खिलाड़ियों के मध्य हुए विवाद को लेकर बुलाई गई डब्लूएफआई की आवास बैठक पर खेल मंत्रालय ने रोक लगा दी है। यह बैठक आज गोंडा अयोध्या का सीमा पर स्थित रॉयल हेरिटेज होटल (Royal Heritage Hotel) में सुबह 11बजे से आयोजित होनी थी। बैठक के लिए देश भर के डब्लूएफआई पदाधिकारी गोंडा पहुंच चुके थे लेकिन खेल मंत्रालय (Ministry of Sports)  के इस फैसले को बाद स्थितियां बदल गई हैं।
 
शनिवार को डब्लूएफआई के ज्वाइंट सेक्रेटरी विनोद तोमर ने नंदिनीनगर में प्रेस कांफ्रेंस कर बैठक की जानकारी दी थी। साथ ही कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि अध्यक्ष की हैसियत से नहीं लेकिन अपनी बाय रखने के लिए बृजभूषण बैठक में शामिल हो सकते हैं।

Image Amrit Vichar(5)

विनोद तोमर के इस बयान के बाद खेल मंत्रालय ने उनके खिलाफ कार्रवाई हुए देर रात ही निलंबित कर दिया था।‌ तोमर के निलंबन के बाद अब खेल मंत्रालय ने डब्लूएफआई के आम सभा की आपात बैठक पर भी रोक लगा दी है और डब्लूएफआई की सभी तरह की गतिविधियों को रद्द कर दिया है। खेल मंत्रालय‌ ने बृजभूषण शरण सिंह को जांच होने तक पर किसी तरह के बयान न देने का निर्देश दिया है।‌

नंदिनीनगर में हो रही नेशनल चैम्पियनशिप थी रद्द
खेल मंत्रालय ने नंदिनी नगर में शनिवार से शुरू हुई तीन दिवसीय‌ ओपन नेशनल सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट को भी रद्द कर दिया है। अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा करते हुए खेल मंत्रालय ने चैम्पियनशिप में शामिल सभी खिलाड़ियों की एंट्री फीस भी वापस करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह की बढ़ीं मुश्किलें! असिस्टेंट सेक्रेटरी सस्पेंड के बाद कुश्ती संघ के कामकाज पर भी रोक