FIH Hockey World Cup 2023 : मलेशिया को पेनल्टी शूटआउट में हराकर स्पेन क्वार्टर फाइनल में, अब ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला
स्पेन की टीम अब मंगलवार को अंतिम-आठ चरण में खिताब के दावेदारों और पूल ए में तालिका पर शीर्ष पर रहे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी
भुवनेश्वर। स्पेन ने पुरुष हॉकी विश्व कप के रोमांचक क्रॉसओवर मुकाबले में रविवार को यहां पेनल्टी शूटआउट में मलेशिया को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) विश्व कप के इस मुकाबले में नियमित समय में मैच 2-2 से बराबरी पर था। स्पेन की टीम अब मंगलवार को अंतिम-आठ चरण में खिताब के दावेदारों और पूल ए में तालिका पर शीर्ष पर रहे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। मध्यांतर तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं थी। फैजल सारी ने 35वें मिनट में मलेशिया का खाता खोला लेकिन मार्क मिरालेस (41वें) और जेवियर गिस्पर्ट (42वें) ने एक मिनट के अंदर दो गोलकर स्पेन को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद शेलो सिल्वरियस ने शानदार मैदानी गोल दागकर स्कोर 2-2 कर दिया।
A dramatic victory for Spain to go through to the quarterfinals. Here are some moments from the match.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 22, 2023
🇲🇾 MAS 2:2 ESP 🇪🇸 (SO 3:4)#IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends #HockeyWorldCup #MASvsESP @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @hockeymalaysia @rfe_hockey pic.twitter.com/gMXazMNGIP
पेनल्टी शूटआउट में पांच खिलाड़ियों के पहले सेट के शॉट लेने के बाद स्कोर 3-3 से बराबरी पर था। मलेशिया के लिए फिरहान अशरी, फैजल सारी और सुहैमी शाहमी इरफान ने गोल किए, जबकि मरहान जलील और शेलो सिल्वरियस चूक गए। स्पेन के लिए मार्क मिरालेस, बोनास्ट्रे जोर्डी और गिस्पर्ट जेवियर ने गोल किए जबकि अल्वारो इग्लेसियस और मार्क रेने इसमें नाकाम रहे। दोनों टीमों का स्कोर 3-3 की बराबरी पर था।
Marc Miralles is your Player of the Match for being the leading goal scorer in this match with 3 goals.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 22, 2023
🇲🇾 MAS 2:2 ESP 🇪🇸 (SO 3:4)#IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends #HockeyWorldCup #MASvsESP @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @rfe_hockey pic.twitter.com/E83RL0FKfU
इसके बाद ‘सडन डेथ’ में स्पेन के मार्क मिरालेस ने गोल किया जबकि मलेशिया के फिरहान अशारी चूक गए। स्पेन की टीम पूल डी में इंग्लैंड और भारत के बाद तीसरे स्थान पर रहा थी। टीम ने मैच के दौरान मलेशिया के सर्कल में कई बार प्रवेश कर अपना दबदबा कायम किया लेकिन मलेशिया ने जवाबी हमले से उसके प्रभाव को कम कर किया। स्पेन को मैच में आठ पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन वह एक को भी गोल में नहीं बदल सका। मलेशिया ने एक पेनल्टी कार्नर हासिल किया और उसे गोल में बदलने में नाकाम रहा। मलेशिया चौथे क्वार्टर के पहले मिनट में गेंद को स्पेन के गोल पोस्ट में डाल दिया लेकिन अंपायर ने इसे ‘अमान्य गोल’ करार दिया । गेंद गेंद फैजल सारी के हॉकी स्टिक के पिछले हिस्से को छू कर गयी थी।
ये भी पढ़ें : Athiya Shetty-KL Rahul Wedding : कल सात फेरे लेंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी! शादी की तैयारियां हुईं शुरू
