इकाना स्टेडियम पर कल से होगी टिकटों की बिक्री,जानें किस दिन होगा भारत और न्यूजीलैंड का मैच

इकाना स्टेडियम पर कल से होगी टिकटों की बिक्री,जानें किस दिन होगा भारत और न्यूजीलैंड का मैच

अमृत विचार, लखनऊ। अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को टी-20 मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले का रोमांच उठाने के लिए दर्शक सोमवार से टिकट खरीद सकेंगे। इकाना स्टेडियम पर कल से ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू होगी।

इकाना स्टेडियम के गेट नंबर दो पर इसके लिए काउंटर बनाये गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर अन्य गेट पर भी काउंटर बढ़ाये जा सकते हैं। टिकटों की बिक्री दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक की जायेगी। 28 जनवरी को बिक्री का समय सुबह ग्यारह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। फिलहाल काउंटर पर सभी दरों के टिकटों की व्यवस्था की गई है।

टीम इंडिया के दूसरे टी-20 मुकाबले की मेजबानी को इकाना स्टेडियम में तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। ग्राउंड स्टाफ यहां की आउटफील्ड के साथ पिच को अंतिम रूप देने में जुटा है। यहां पर खेले गए पूर्व दो टी-20 मुकाबलों में जिस तरह से रनों की बारिश हुई थी, इस बार भी नजारा कुछ वैसा ही होगा। गेंदबाजों को भी पिच पर मदद मिलेगी। इकाना में खेले जाने वाले मुकाबले में दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : यूपी दिवस पर खिलाड़ियों को किया जायेगा सम्मानित