Brijbhushan Singh: बसपा सांसद ने बृजभूषण सिंह के 'Character' को लेकर किया यह बड़ा दावा, अनुराग ठाकुर पर भी उठाया सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच छिड़ा दंगल को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है। इसी बीच रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद श्याम सिंह यादव ने समर्थन करते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत है मैं उनसे कई बार मिला है। वो ऐसे चरित्र के व्यक्ति नहीं है।

बृजभूषण का समर्थन करते हुए बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी सवाल खड़े कर दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहलवानों को अपने संघ पर भरोसा रखना चाहिए, संघ के अध्यक्ष के बारे में ये कह देना गलत है कि वह उन्हें जेल भिजवा कर रहेंगे।
 
मीडिया से बात करते हुए सांसद श्याम सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उनके पास खेल के लिए समय ही नहीं है। वे सिर्फ सूचना प्रसारण मंत्रालय में ही समय देते हैं। इससे खेल का बेड़ा गर्क हो रहा है। इसके साथ ही  बसपा सांसद ने राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की और भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार तक बता दिया। 

यह भी पढ़ें:-स्वामी प्रसाद की टिप्पणी पर मचा घमासना, VHP नेता बोले- पागलखाने में भर्ती कराया जाए

संबंधित समाचार