सहारनपुर : तीन दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों पर लगा युवक की हत्या का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, सहारनपुर। देवबंद थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में कथित मुठभेड़ में एक युवक को पुलिस ने मारा गिराया था,इस मामले में अदालत  ने 3 पुलिस उप निरीक्षकों सहित 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये थे।

जिसके बाद सभी आरोपित पुलिस कर्मियों पर मुकदर्मा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

दरअसल,साल 2021 में पांच सितंबर को पुलिस की गोली से एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे मुठभेड़ करार दिया था,पुलिस के मुताबिक यह मुठभेड़ एक कथित गौ तस्कर के साथ हुई थी। जिसमें गौ तस्कर ने भी पुलिस पर गोली चलाई थी। जवाबी फायरिंग में गौ तस्कर जीशान हैदर के पैर में गाली लगी और इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई।

इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ था,पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप भी लगा था। मृतक की पत्नी अफरोज बेगम ने सीजीएम की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि जिस दिन  यह घटना हुई। उस दिन पुलिस ने ही पहले फोन कर जीशान को पूछताछ के लिए बुलाया था। बाद में उसको गोली लगने और अस्पताल में इलाज चलने की जानकारी पुलिस ने भेजी।

जब जीशान के परिजन और गांव के लोग अस्पताल पहुंचे। तब तक जीशान की मौत हो गई। जिसके बाद इस केस की सुनवाई करते हुए सीजेएम अनिल कुमार ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये।

इस मामले में उप निरीक्षक ओमवीर सिंह, यशपाल सिंह और असगर अली समेत मुख्य आरक्षी कुंवर भरत, प्रमोद कुमार, विपिन कुमार व सुखपाल सिंह और आरक्षी राजवीर सिंह, बृजेश कुमार,नीटू यादव, अंकित कुमार, देवेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : 945 शिक्षक नहीं कर पाए बाल मन की दशा का कोर्स

संबंधित समाचार