हल्द्वानी: नोटो भरा बैग लेकर फरार ऑटो चालक हत्थे चढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुसाफिर का नोटों और दस्तावेजों से भरा बैग लेकर भागा ऑटो चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुखानी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर चालक को चोरी गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। 
  मुखानी पुलिस के मुताबिक सूरज पुरी पुत्र होशियार पुरी ने अपने गंतव्य को जाने के लिए एक ऑटो बुक किया था। जिसमें उन्होंने अपना बैग रखा था और बैग में 30 हजार की नगदी के साथ जरूरी दस्तावेज रखे थे। सूरज ने पुलिस को बताया कि उन्हें कुछ सामान खरीदना था और वह बैग ऑटो में छोड़ कर सामान खरीदने चले गए।

लौटे तो ऑटो चालक मय बैग के गायब थे। मुखानी पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज कर मामले की जांच एसआई सोमेंद्र सिंह को सौंपी गई। एसआई सोमेंद्र ने सीसीटीवी और मुखबिर से मिली खबर पर शाहगंज रोजा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी लल्लन शर्मा उर्फ लालन पुत्र स्व. मेवाराम को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई सोमेंद्र सिंह, कां. धीरज सुगड़ा व कां. चंदन सिंह नेगी थे।