Republic Day Parade : लखनऊ में शुरू हुआ फुल ड्रेस Rehearsal

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी में निकलने वाली परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो चुका है। राजधानी के चारबाग़ से शुरू हुई रिहर्सल परेड हजरतगंज तक जायेगी। इस पूरे रास्ते पर सामान्य यातायात को बंद किया गया है। फुल ड्रेस रिहर्सल में होमगार्ड, यूपी पुलिस, सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हैं। रिहर्सल में देश की सेना का पराक्रम झलक रहा है। सेना के बैंड पर कदमताल करते जवान राज्यपाल के सामने तिरंगे को सलामे देते गुजर रहे हैं। बताते चलें कि फुल ड्रेस रिहर्सल में राज्यपाल के स्थान पर उनकी डमी का इस्तेमाल किया जाता है। फुल ड्रेस रिहर्सल में सेना के टैंक और आर्टिलरी का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। ये परेड विधानभवन के सामने पहुंच कर सलामी देते हुए आगे बढ़ रही है।       

ये भी पढ़ें -UP Foundation Day : CM योगी आदित्यनाथ ने दी उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई

संबंधित समाचार