Uttar Pradesh Foundation Day: प्रियंका गांधी ने दी उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई, लिखी ये खास बात
लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस नेता और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने ट्विटर सन्देश के जरिये प्रदेशवासियों को इस खास दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने लिखा है कि ये प्रदेश अनेक महापुरुषों की जन्म और कर्मस्थली रहा है ,जिन्होंने देश को आगे ले जाने का काम किया।
अनेकों महापुरुषों की जन्मस्थली एवं कर्मस्थली, गंगा-जमुनी तहज़ीब की महक बिखेरने वाली, सांस्कृतिक धरोहरों और भौगोलिक खूबियों से संपन्न, स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र, त्याग, तपस्या एवं प्रेम की धरा उत्तर प्रदेश के निवासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 24, 2023
