रामचरित मानस पर बिहार के मंत्री और स्वामी प्रसाद की टिप्पणी हिंदू संगठन ने किया बड़ा प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बिहार के मंत्री और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी को लेकर जिले के हिंदू समाज के लोगों में नाराजगी है। सभी ने मंगलवार को शहर में विरोध जुलूस निकाला। इसके बाद कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। दोनों के विरुद्ध कार्यवाई कर गिरफ्तारी की मांग की।

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान राम और रामायण की चौपाई को लेकर विवादित बयान दिया है। इस बयान को लेकर हिंदू समाज के लोगों में नाराजगी है। मंगलवार को हिंदू संगठनों के लोगों ने शहर में विरोध जुलूस निकाला। जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 

नव युवक श्री राम चरित मानस समिति के जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार वर्मा ने कहा कि आज के समय जिसे देखो, वहीं हिंदू समाज और भगवान राम पर अपशब्द कहता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को कार्यवाई की जाय। महामंत्री विनोद गुप्ता ने कहा कि दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सरकार कार्यवाई के निर्देश दिए। सभी ने प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया। इस दौरान हरीश गुप्ता, रमेश गुप्ता, सुभाष चंद्र, राज कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -विवादों के बीच UP में दरबार लगाएंगे बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री, अंधविश्वास फैलाने का लगा है आरोप  

संबंधित समाचार