बरेली : देर रात स्कॉर्पियो कार चोरी, घटना CCTV कैमरे में कैद, पुलिस जांच में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के कर्मचारी नगर के रहने वाले शैलेश मिश्रा पेशे से एक टीचर हैं। वह धौराटांडा में साहू ठाकुरदास इंटर कॉलेज में पढ़ाते हैं। शैलेश ने बताया कि उन्होंने सोमवार शाम घर के सामने अपनी काले रंग की स्कॉर्पियो कार खड़ी की थी। मंगलवार सुबह जब वह कॉलेज जाने के लिए निकले, तो देखा उनकी कार गायब थी।

 कार की जानकारी के लिए उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें उन्हें कार की चोरी होने की घटना कैद मिली। सीसीटीवी फुटेज में देर रात चोर स्कॉर्पियो कार लेकर फरार होते नजर आ रहे हैं।

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें : बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दे गए UP BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

संबंधित समाचार