
राजस्थान में फिल्म पठान का विरोध, विश्व हिन्दू परिषद ने प्रसारण पर रोक की मांग को लेकर नारेबाजी
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में शाहरुख खान और दीपिका पादूकोण निर्मित फिल्म पठान के देशभर में विरोध प्रदर्शन के तहत भीलवाड़ा में भी आज विश्व हिंदू परिषद की ओर से विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत ने बताया कि देश भर में किये जा रहे प्रदर्शन के तहत मंगलवार को शहर में वाहन रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। विहिप ने इसे दाऊद इब्राहिम के इशारे पर बनी फिल्म बताया है।
विहिप ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर फिल्म पठान के स्थानीय सिनेमाघरों में प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। प्रजापत ने कहा कि इससे पहले सूचना केंद्र से वाहन रैली निकाली गई जो नेताजी सुभाष मार्केट, गोल प्याऊ , स्टेशन चौराहा, कोर्ट चौराहा होकर कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म के प्रसारण पर रोक की मांग को लेकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया।
विहिप ने ‘आपत्तिजनक’ सामग्री हटाए जाने के बाद ‘पठान’ के खिलाफ विरोध वापस लिया
अहमदाबाद। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की गुजरात इकाई ने रिलीज से एक दिन पहले शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ अपना विरोध मंगलवार को वापस ले लिया और फिल्म से ‘आपत्तिजनक’ सामग्री को हटाने पर संतोष जताया। विहिप की गुजरात इकाई के सचिव अशोक रावल ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म में ‘‘अश्लील गीत’’ और ‘‘भद्दे शब्द’’ को संशोधित किया है, इसलिए दक्षिणपंथी समूह अब इसकी रिलीज का विरोध नहीं करेंगे। ‘बेशरम रंग’ गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की बिकिनी में दिखाने के लिए ‘पठान’ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
विहिप सहित कई संगठनों के नेताओं ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, जो बुधवार को रिलीज होने वाली है। रावल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में दावा किया कि सेंसर बोर्ड ने अपने हालिया परिपत्र में गाने, रंग और कपड़ों को लेकर 40 से 45 सुधार किए हैं, जिससे मुद्दों का समाधान हो गया, इसलिए अब उन्हें विरोध करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यह हिंदू समुदाय की जीत है। विहिप नेता ने एक बयान में कहा, ‘‘‘पठान’ के खिलाफ बजरंग दल के विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में अश्लील गीत और भद्दे शब्दों को संशोधित किया है, जो अच्छी खबर है। मैं सभी कार्यकर्ताओं और पूरे हिंदू समुदाय को बधाई देता हूं, जिन्होंने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए यह सफल संघर्ष किया।’’ उन्होंने कहा कि अब यह प्रबुद्ध नागरिकों को तय करना है कि फिल्म देखनी है या नहीं।
पूर्व में दक्षिणपंथी समूहों ने गुजरात में फिल्म की रिलीज को रोकने की धमकी दी थी, जबकि राज्य सरकार ने मल्टीप्लेक्स मालिकों के अनुरोध के बाद सिनेमाघरों को पुलिस सुरक्षा का आश्वासन दिया था। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ गुजरात के प्रतिनिधियों ने पिछले हफ्ते गांधीनगर में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी से मुलाकात कर उन्हें विभिन्न समूहों से मिली धमकी के बारे में अवगत कराया था। संघवी ने उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया था और फिल्म के सुचारू प्रदर्शन के लिए सिनेमाघरों के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात करने का वादा किया था।
ये भी पढ़ें:- जम्मू : अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने की राहुल गांधी के साथ पदयात्रा
Comment List