हल्द्वानीः उत्तराखंड परिवहन निगम के संयुक्त मोर्चे का विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन, बसों का संचालन रहा ठप

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बस स्टेशन में रोडवेज कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर आंदोलन की रणनीति तैयार की। जिसमें रुद्रपुर ,काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी, काठगोदाम, भवाली, रानीखेत, अल्मोड़ा, डिपो के कर्मचारी मौजूद रहे।
रोडवेज कर्मचारियों की बैठक का असर रहा इस कारण पूरे कुमाऊं में 100 प्रतिशत बसों का संचालन ठप रहा।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि बीते दिनों निगम प्रबंधक द्वारा 6 सितंबर 2022 को एक आदेश जारी कर उत्तराखंड परिवहन निगम में सभी सक्रिय संगठनों द्वारा निगम व कर्मचारी हितों में किए जाने वाले क्रियाकलापों में शासन से अनुरोध कर एस्मा लगवा दिया था।

परिवहन निगम में सभी सक्रिय संगठनों ने निगम मुख्यालय के आदेश का सम्मान करते हुए कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि निगम प्रबंधक द्वारा एस्मा का बहाना बनाकर कर्मचारियों के हितों के विपरीत काम किया जा रह है। संयुक्त मोर्चे ने कुल 17 मांगों को लेकर मंगलवार को रोडवेज स्टेशन में प्रदर्शन किया।

संयुक्त मोर्चे के संयोजक दिनेश पंत ने कहा अधिकांश कर्मचारी 15-20 सालों से संविदा, विशेष श्रेणी में काम कर रहे हैं इन सबके बावजूद कर्मचारियों का नियमतीकरण नहीं किया गया। उन्होंने कहा संयुक्त मोर्चा अपनी मांगों को लेकर किसी भी कीमत पर समझौते के लिए तैयार नहीं है और अपनी मांगें मनवाने के लिए आंदोलन को और तेज करने के लिए तैयार है।

इसी क्रम में शुक्रवार को देहरादून मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। संयुक्त मोर्चा में प्रांतीय संयोजक अशोक चौधरी, दिनेश पंत, रविनंदन कुमार, विपिन चौधरी, जितेंद्र कुमार, किशन राम, भूपेंद्र अधिकारी, जगदीश कांडपाल, आन सिंह जीना, मुकेश वर्मा, मो कातिल अख्तर, एलडी पालीवाल, रघुवीर चौधरी, रामचंद्र, भगवान दास, नंदन सिंह, केदार जोशी, बालेस कुमार, राकेश कुमार, हंसा जोशी, राजेश यादव, सतीश लाल, धर्मेंद्र यादव, श्याम सिंह साही, मनोज मनराल, मनोज भट्ट सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Paper Leak: पेपर लीक मामले में सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, की कार्रवाई की मांग   - Amrit Vichar