हल्द्वानी: पूरब से चली हवाएं बारिश लेकर पहुंची, मौसम फिर हुआ सर्द

हल्द्वानी: पूरब से चली हवाएं बारिश लेकर पहुंची, मौसम फिर हुआ सर्द

हल्द्वानी,अमृत विचार। मंगलवार को मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। पूरब से चली हवाओं की वजह से सुबह तड़के हुई बारिश से पारा गिर गया। इस वजह से सुबह और शाम को मौसम सर्द रहा। वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मंगलवार को मौसम के कई रंग देखने को मिले। सुबह तड़के करीब तीन-चार बजे से हल्की बारिश हुई। सुबह छह बजे आसमान में घने काले बादल छा गए और 7:30 बजे फिर हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके एक-डेढ़ घंटे बाद अचानक मौसम ने करवट ली। आसमान में बादल साफ हो गए और धूप निकल आई।

दिन भर मौसम की आंखमिचौली चलती रही। ठंडी हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही लगी रही और बीच-बीच में बूंदाबांदी भी हुई। शाम को करीब 6:30 बजे सर्द हवाएं चली और एकाएक बारिश हुई। हालांकि यह बारिश कुछ ही देर की थी लेकिन इस बारिश से तापमान  में गिरावट दर्ज हुई और लोगों को सर्दी का एहसास हुआ। बता दे कि पिछले कई दिनों से धूप निकलने से मौसम गर्म हो गया था। सोमवार को तो 27 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ था।

मंगलवार को अचानक हुई बारिश ने लोगों को फिर से ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। मंगलवार को न्यूनतम 13 और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। जबकि पूरब से आने वाली हवाएं 9.3 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलीं। वहीं स्नोव्यू में .3 मिमी बारिश भी रिकॉर्ड हुई। बुधवार को भी मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी है।