Kanpur: डॉक्टर बने भगवान! प्लास्टिक सर्जरी करके बनाया शरीर में मल द्वार, बचाई युवक की जान
बवासीर के ऑपरेशन के बाद फाइब्रोसिस होने से बंद हुआ था मलद्वार
कानपुर, अमृत विचार। एक निजी अस्पताल में युवक ने बवासीर का ऑपरेशन कराया तो मल द्वार फाइब्रोसिस से बंद हो गया। अधिकतर डॉक्टरों ने उसे सही करने में अपने हाथ खड़े कर दिए, तब वह हैलट अस्पताल पहुंचा। यहां पर डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी कर उसकी जान बचाई।
जालौन के उरई पटेल नगर निवासी 32 वर्षीय युवक ने बवासीर का ऑपरेशन कराया। लेकिन कुछ माह बाद मलद्वार के रास्ते में फिर से दर्द होने लगा। पेट मंई सूजन बढ़ने के साथ ही गैस व मल पास करने में काफी दिक्कत होने लगी। हालत खराब होने पर परिजन युवक को हैलट अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे।
यहां पर सर्जरी विभाग के सह आचार्य डॉ.अनुराग सिंह ने मरीज को भर्ती किया। जांच में पता चला कि मलद्वार कुछ माह से फाइब्रोसिस से बंद है। इस पर सर्जरी विभाग की टीम के साथ उन्होंने मलद्वार का अस्थायी रास्ता बड़ी आंत का डायवर्जन बनाकर बनाया।
उसके बाद प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रेमशंकर की मदद से मरीज के मल द्वार की प्लास्टिक सर्जरी की। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है। मरीज के मलद्वार के अस्थाई रास्ते को बंद करके प्राकृतिक रास्ता भी ठीक किया गया है।
