Alaya Apartment Collapse: रेस्क्यू की गई वृद्ध महिला की मौत, सिविल अस्पताल में हो रहा था इलाज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के अलाया अपार्टमेंट हादसे में थोड़ी देर पहले रेस्क्यू कर सिविल हॉस्पिटल लायी गई 72 साल की महिला की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार मृतका एसपी प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां हैं। बचाई गई महिला तकरीबन 14 घंटे तक मलबे में फंसी रहीं। कुछ देर पहले ही उन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया था। 

वहीं राजधानी के वजीर हसन रोड पर हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। सीएम ने 3 सदस्यीय टीम को पूरे हादसे की जांच कर सात दिनों में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होना तय है। तीन सदस्यीय कमेटी में मंडलायुक्त रोशन जैकब, जॉइंट सीपी पियूष मोर्डियाऔर पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर शामिल हैं।  

ये भी पढ़ें -Breaking News: अलाया अपार्टमेंट हादसे की जांच को 3 सदस्यीय कमेटी गठित,CM योगी ने दिया आदेश

संबंधित समाचार