संभल: राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल होंगी रति चौधरी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में राजपथ पर परेड में नगर के एनकेबीएमजीपीजी कॉलेज की एनसीसी कैडेट रति चौधरी शामिल होंगी। यह जानकारी कॉलेज की प्रबंधक प्रोफेसर सोनिया बिंद्रा ने दी। 

उन्होंने बताया कि रति कॉलेज के साथ परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। वह राजपथ पर एनसीसी की टुकड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य एवं विश्वविद्यालय बरेली व 9 यूपी गर्ल्स बटालियन मुरादाबाद का प्रतिनिधित्व करेंगी। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका रानी अग्रवाल ने भी रति चौधरी को बधाई दी है।

 शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज ने सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को कैरियर एडवांसमेंट योजना एवं एपीआई व्यवस्था अंतर्गत प्रोन्नति व वेतन निर्धारण एवं सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर एनकेबीएमजी पीजी कॉलेज की संगीत विभाग की विभागध्यक्षा डॉ. सोनिया बिंद्रा की पदोन्नति एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद पर हो गई है। जिस पर सभी शिक्षिकाओं ने उनको बधाई दी और उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:- संभल: युवा जब रण में अपनी ताकत तौलेगा, चप्पा चप्पा भारत का वन्देमातरम बोलेगा...

संबंधित समाचार