अर्जेंटीना ने चिली को हॉकी का पढ़ाया पाठ 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

राउरकेला। अर्जेंटीना ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में गुरुवार को नौवें से 16वें पायदान के लिये खेले गये मुकाबले में चिली को 8-0 से रौंद डाला। बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पर खेले गये एकतरफा मुकाबले में निकोलस मैको कसेला ने विजेता टीम के लिये दो गोल किये, जबकि डेला टोरे, टोस्कानी लुकास, कैपुरो बॉतिस्ता, कीनन निकोलस, फरेरियो मार्टिन, डोमेने टॉमस ने एक-एक गोल जमाया।

ये भी पढ़ें - बाबर आजम बने ICC के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर 

अमेरिका की सबसे सफल टीम ने शुरुआती मिनट से ही मैच को अपनी मुट्ठी में रखा, जबकि अपना पहला विश्व कप खेल रही चिली के पास अर्जेंटीना के हमलों का कोई जवाब नहीं था। अर्जेंटीना ने मुकाबले में पांच पेनल्टी कॉर्नर अर्जित करते हुए दो को गोल में तब्दील किया, जबकि छह बार उसने फील्ड से आघात किया। मैच में चिली का श्रेष्ठतम प्रदर्शन 43वें मिनट में आया, जब वह अर्जेंटीना के अर्द्ध में प्रवेश करके पेनल्टी कॉर्नर अर्जित कर सका।

चिली हालांकि इस पेनल्टी कॉर्नर पर भी अर्जेंटीना का रक्षण भेदने में नाकाम रहा। अर्जेंटीना ने इस विशाल जीत के साथ नौंवे से 12वें स्थान के लिये होने वाले मुकाबलों में जगह बना ली, जहां उसका सामना वेल्स से होगा। अपनी पहली विश्व कप जीत की प्रतिक्षुक चिली टूर्नामेंट के अपने आखिरी मुकाबले में फ्रांस का मुकाबला करेगी।

ये भी पढ़ें - Indonesia Open : इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, साइना नेहवाल बाहर

संबंधित समाचार