Uttarakhand: BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी बोला- 'गाजर- मूली की तरह काट दूंगा'

Uttarakhand: BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी बोला- 'गाजर- मूली की तरह काट दूंगा'

पिथौरागढ़, अमृत विचार। उत्तराखंड में एक बार फिर डीडीहाट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री बिशन सिंह चुफाल को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि गाजर मूली की तरह काट दूंगा साथ ही इतनी अधिक टेंशन दूंगा जिससे हार्ट अटैक आएगा और तू मर जाएगा। फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

विधायक ने कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में आने वाले अनिल कापड़ी की ओर से इंटरनेट मीडिया में इस तरह की धमकी पहले से ही दी जा रही है। पूर्व में रिपोर्ट करने के बाद उसने तहसीलदार से लिखित रूप से माफी मांगी थी।

बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि अनिल आपराधिक प्रवृत्ति का है। 21 जनवरी को उसने फिर धमकी दी कि 'गाजर-मूली की तरह काट देगा या फिर इतना अधिक टेंशन देगा कि उन्हें हार्ट अटैक आएगा और मृत्यु हो जाएगी' तब जाकर कोई दूसरा व्यक्ति विधायक बन पाएगा।

मामले में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही धमकी देने वाले की गिरफ्तारी होगी।

यह भी पढ़ें- Haridwar: नहीं मिली लग्जरी कार, दुल्हन करती रही इंतजार, अब पुलिस से दरकार - Amrit Vichar