महा शैतान या जल्लाद ...मुझ पर ईनाम घोषित करने वालों को क्या कहा जाए, स्वामी प्रसाद ने किया ट्वीट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर से गलत बयानी को लेकर सुर्खियां में आ गए हैं। इस बार उन्होंने संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को महाशैतान या जल्लाद तक बोल दिया।

दरसअल स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, अभी हाल ही में मेरे दिए गए बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए? महाशैतान या जल्लाद।

यह भी पढ़ें:-नेपाल भागने की फिराक में था आतंकी दीपक रंगा, NIA ने गोरखपुर से किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार