बहराइच: उमरा ने बीए में हासिल किया पहला स्थान, महाविद्यालय में टॉप करने पर छात्रा हुई सम्मानित
संवाददाता, बिछिया, बहराइच। जंगल सटे कैलाशपुरी गांव निवासी स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने महाविद्यालय में टॉप किया है। महाविद्यालय में प्रथम स्थान आने पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इससे परिवार के साथ क्षेत्र के लोगों में हर्ष है।
बहराइच जनपद के कतर्नियाघाट के घने जंगलों के बीच स्थित थाना सुजौली क्षेत्र के 100 से अधिक गांव के छात्र छात्राओं को बेहतर व उच्च शिक्षा के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। शिक्षा के मामले में यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। यहां के छात्र छात्राओं को शिक्षा हासिल करने के लिए 40 से 50 किलोमीटर तहसील मिहीपुरवा के कस्बे की ओर जाना पड़ता है।
सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के कैलाशपुरी गांव निवासी चहलवा के पूर्व प्रधान जाहिद खान की पुत्री उमरा खान की पढ़ाई गांव से 50 किलोमीटर दूर मिहीपुरवा कस्बा स्थित सर्वोदय महा विद्यालय में है। छात्रा ने इस वर्ष बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है।
विद्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से अव्वल रही छात्रा उमरा खान को अध्यापिका डॉ. नम्रता श्रीवास्तव ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव, अध्यापक लल्लन कुमार, गंगाराम, अमित कुमार, सुनील यादव, ओमप्रकाश कुशवाहा, केडी राव, सुदर्शन कुमार, डॉ. नम्रता श्रीवास्तव, ममता देवी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: रोड के किनारे बाइक खड़ी कर फोन पर बात करना पड़ा महंगा, पुलिस ने काट दिया चालान
